PTET 2020 Exam: राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2020) स्थगित कर दिया गया है. पहले ये एग्जाम जुलाई में होने वाला था. लेकिन अब ये एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जाएगा. बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, "राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2020) 16 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. पहले ये परीक्षा 10 मई को होने वाली थी, जिसे कोरोनावायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षा 16 अगस्त को होगी."
इस साल पीटीईटी परीक्षा को लगातार दूसरे साल डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित किया जाएगा. 2018 और 2017 में परीक्षा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी. 2016 में कोटा विश्वविद्यालय ने परीक्षा आयोजित की थी. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 1995-96, 1998-99, 2004, 2007 और 2015 में भी PTET परीक्षा आयोजित की थी.
पीटीईटी परीक्षा 2 साल के B.Ed. और 4 साल के BA-B.Sc. B.Ed. कोर्स के लिए आयोजित किया जाता है. एस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया की सुविधा समाप्त हो चुकी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
पिछले साल पीटीईटी का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया था, जिसके लिए एग्जाम 12 मई को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 50 फीसदी नंबर चाहिए होते हैं. वहीं, राजस्थान के आरक्षित वर्ग के लोगों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं.
CTET परीक्षा भी हुई स्थगित
पीटीईटी के अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जुलाई में होने वाला सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (CTET Exam 2020) भी स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम पहले 5 जुलाई को होने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने एग्जाम से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि CTET परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा तभी की जाएगी जब एग्जाम कराने के लिए स्थिति सामान्य होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं