PSEB 12th Result 2020: पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जारी किया गया है. पंजाब बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट प्राइवेट वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. कोरोनावायरस महामारी के चलते 12वीं क्लास के कुछ पेपर कैंसिल कर दिए गए थे. इन पेपरों में स्टूडेंट्स का रिजल्ट अल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी किया गया है.
PSEB 12th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई सभी जानकारी भरें.
- जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.
पिछले साल ऐसा था पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
साल 2019 में पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास में 86.41 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.86 फीसदी था. पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 98.89 फीसदी अंक हासिल करके तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया था. बता दें कि पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 11 मई को जारी किया गया था. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं, जिस वजह से रिजल्ट जारी करने में भी देरी हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं