PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board), पीएसईबी द्वारा कक्षा 10 का परिणाम 2022 सोमवार, 4 जुलाई को घोषित किए जाने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित करने के लिए पंजाब बोर्ड बोर्ड पूरी तरह से तैयार है, छात्र कल 10वीं रिजल्ट 2022 जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड रिजल्ट (Punjab Board Result) घोषित होने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर क्लास 10 रिजल्ट 2022 की जांच कर सकेंगे. ये भी पढ़ें- PSEB Result Class 10: पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 घोषित, टॉपर, डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट ऐसे देखें
आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर PSEB 10वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें. PSEB कक्षा 10 परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है.
PSEB कक्षा 10 टर्म 2 परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. फाइनल रिजल्ट टर्म 1, 2 दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PSEB 12th Result 2022: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, इस साल कुल 96.96 प्रतिशत छात्र पास
PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड रिजल्ट कैसे दखें
- आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं
- पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें
- लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि
- PSEB 10वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग करने के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
इस बीच, 12वीं की परीक्षा में कुल 96.96 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, कक्षा 12 का परिणाम 28 जून को घोषित किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं