विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

योग और संस्कृति पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव खारिज नहीं: जेएनयू शिक्षक संघ

योग और संस्कृति पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव खारिज नहीं: जेएनयू शिक्षक संघ
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा है कि विश्वविद्यालय ने योग और भारतीय संस्कृति पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया है और इस पर विचार चल रहा है. हालांकि छात्र संघ ने इसके उलट बात कही है.

जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय की वैधानिक निर्णय करने वाली संस्था शैक्षणिक परिषद ने इन कोर्सेज को शुरू करने के प्रस्ताव को ‘‘बहुमत से’’ ठुकरा दिया है.

शिक्षक संघ ने एक बयान में कहा कि शैक्षणिक परिषद की हालिया बैठक में ‘कम्प्यूटेशनल लिंगुइस्टिक्स’ में सर्टिफिकेट कोर्स को मंजूरी दी गई और दो अन्य पाठ्यक्रमों योग दर्शन तथा भारतीय संस्कृति को अच्छे सुझाव मिले.

बयान में कहा गया कि प्रस्ताव को किसी भी चरण में पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yoga Courses, Culture Courses, JNU Teachers Body, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ, भारतीय संस्कृति, शॉर्ट टर्म कोर्स, योग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com