विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2019

Pariksha Pe Charcha 2019: पीएम मोदी ने दिए सफलता के मंत्र, स्टूडेंट्स बेफिक्र होकर यूं करें परीक्षा की तैयारी

Pariksha Pe Charcha 2019 में पीएम मोदी ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है.

Pariksha Pe Charcha 2019: पीएम मोदी ने दिए सफलता के मंत्र, स्टूडेंट्स बेफिक्र होकर यूं करें परीक्षा की तैयारी
Pariksha Pe Charcha 2.0: पीएम ने कहा- अभिभावकों का सकारात्मक रवैया बच्चे की जिंदगी की बहुत बड़ी ताकत बन जाता है.
नई दिल्ली:

परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) की शुरुआत हो गई है. ये परीक्षा पे चर्चा का दूसरा (Pariksha Pe Charcha 2.0) संस्करण हैं. प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) इस कार्यक्रम में अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा एवं संबंधित पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान कहा, "दबाव से परिस्थिति बिगड़ जाती है, बच्चे पर परीक्षा का दबाव न बनाएं. माता-पिता को भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए. माता-पिता को बच्चों पर अपने सपने नहीं थोपने चाहिए." बता दें कि इस परिचर्चा में देशभर से और 20 से अधिक देशों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. 


Pariksha Pe Charcha 2019:

 

29 जनवरी 2019, 12:38 PM: आप अपनी तुलना अपने पुराने रिकॉर्ड से कीजिए, आप कंपटीशन अपने रिकॉर्ड से कीजिए, आप अपने रिकॉर्ड ब्रेक कीजिए, आप अगर खुद के रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे तो आपको कभी भी निराशा के गर्त में डूबने का मौका नहीं मिलेगा - पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 12:38 PM: पीएम ने कहा, जीवन को विस्तृत कर दें, जीवन से सीखना शुरू कर दें, आपकी जिंदगी बदलेगी.

29 जनवरी 2019, 12:38 PM: टीचर सिलेबस का ज्ञान तो देता है, लेकिन जिंदगी में उस ज्ञान को कैसे उतारना है ये नहीं बताता. - पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 12:30 PM: मां-बाप और शिक्षकों को बच्चों की तुलना नहीं करनी चाहिए. इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. हमें हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए:  पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 12:30 PM: आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए, आपकी कोई तारीफ करे या न करे,  आप अपने मन में बना लें कि मैं खुद एक ऐसी स्थिति पैदा करूंगा कि टीचर मुझे नोटिस करे.

29 जनवरी 2019, 12:26 PM: अभिभावकों का सकारात्मक रवैया बच्चे की जिंदगी की बहुत बड़ी ताकत बन जाता है: PM Modi

29 जनवरी 2019, 12:25 PM: पीएम मोदी ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है.

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- ये PUBG वाला है क्या, 10 अहम बातें

29 जनवरी 2019, 12:12 PM: एक छात्रा ने सवाल किया कि हर बच्चे का टैलेंट और इंटरेस्ट अलग होता है. इस पर पीएम ने कहा- हर कोई बच्चों को अलग-अलग सलाह देता है और उससे बच्चे कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में बच्चे को खुद यह पहचानना होगा कि उसे क्या करना अच्छा लगता है. उसका पैशन क्या है?

29 जनवरी 2019, 12:12 PM: एग्जाम को हम एक अवसर माने तो इसमें मजा आएगा. मेरा तो सिद्धांत है कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है - पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 12:10 PM: जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है: पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 12:00 PM: लक्ष्य साफ होने चाहिए. 

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी के इन टिप्स को फॉलों कर बेफ्रिक होकर करें परीक्षा की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर

29 जनवरी 2019, 11:58 AM: स्टूडेंट का सवाल- हमे लक्ष्य को निर्धारित कैसे करना चाहिए.
पीएम मोदी- लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो पहुंच में हो, पर पकड़ में न हो, एक बार पहुंच वाला लक्ष्य होगा और पकड़ में आ जाएगा. तो हमें दूसरे लक्ष्य के लिए प्रेरणा मिलेगी.

29 जनवरी 2019, 11:58 AM: Pubg और Fortnite जैसे ऑनलाइन गेम्स पर पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को टेक्नोलोजी की सही दिशा में ले जाना चाहिये. तकनीक का उपयोग विस्तार के लिए होनी चाहिए. तकनीक को प्रोत्साहित करना चाहिए. ऑनलाइन गेम्स समस्या भी है, समाधान भी है.

29 जनवरी 2019, 11:52 AM: किताब पढ़वाने के साथ ही बच्चों को खेल के मैदान में भी भेजना चाहिए. - PM Modi

पीएम मोदी बोले- हम पहले हमला नहीं करते, लेकिन हमला करने वालों को छोड़ते नहीं

29 जनवरी 2019, 11:50 AM: लोग कहते हैं मोदी ने बहुत aspirations जगा दिए हैं, मैं तो चाहता हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के सवा सौ करोड़ aspirations होने चाहिए: पीएम

29 जनवरी 2019, 11:50 AM: निराशा में डूबा हुआ समाज या व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकता इसीलिए आशा और अपेक्षा अनिवार्य होती है: प्रधानमंत्री

29 जनवरी 2019, 11:42 AM: केंद्रीय विद्यालय काठमांडू के बच्चे प्रधानमंत्री Pariksha Pe Charcha 2.0 के लाइव प्रसारण में शामिल हुए.

29 जनवरी 2019, 11:42 AM: जब बच्चा चलना सीखता है और चलते हुए गिरता है तो मां ताली बचाती है. मां ताली इसलिए नहीं बजाती कि उसके गिरने से उसे खुशी हुई. बल्कि इसलिए बजाती है कि बच्चा सीखे कि गिरना भी बुरा नहीं है. वह गिरता है, सीखता है और फिर मां उसकी पसंद की कोई चीज लेकर दूर खड़ी हो जाती है. बच्चा उस चीज की उम्मीद में चलकर जाता है. बस ऐसी ही होती हैं उम्मीदेंः पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 11:40 AM: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "परीक्षा का महत्व तो है, इससे इनकार नहीं कर सकते. न ही यह कह सकते हैं कि अरे मत पढ़ो यार जो होगा देखा जाएगा. लेकिन यह देखना होगा कि यह परीक्षा जिंदगी की परीक्षा है या क्लास की. अगर हम यह देख लेंगे तो हमारा फोकस बढ़ जाएगा. ऐसा कुछ नहीं है कि 10वीं में गया तो कुछ नहीं होगा. परीक्षा के गलियारे तक ही जिंदगी नहीं होती.

29 जनवरी 2019, 11:38 AM: ज़िन्दगी का मतलब ही होता है सपने : प्रधानमंत्री श्री

29 जनवरी 2019, 11:36 AM: जिंदगी का मतलब ठहराव नहीं है, जिंदगी का मतलब ही होता है गति : पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 11:30 AM: मेरे लिए ये कार्यक्रम किसी को उपदेश देने के लिए नहीं है, मैं यहां खुद को आपके जैसा जीना चाहता हूं. - पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 11:10 AM: आप ये भूल जाइये कि आप किसी समाहरोह में बैठे हैं, आप ये सोचिये कि आप परिवार में बैठे हैं. - पीएम मोदी

29 जनवरी 2019, 11:10 AM: प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com