पटना यूनिवर्सिटी PUCET 2020 के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया आज शाम 4 बजे से शुरू करेगी. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, "विभिन्न अंडर ग्रेजुएटट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी." PUCET 2020 विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सेल्फ फाइनेंसिंग और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
बता दें कि स्टूडेंट्स के पास एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए 20 जून तक का समय होगा, जिसमें सभी पोस्टग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट, डिप्लोमा कोर्सेस के कोटा फॉर्म शामिल हैं. एडमिशन की अंतिम तारीख 14 अगस्त तय की गई है.
पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) ने अपना अकेडमिक कैलेंडर यूजीसी (UGC) से कैलेंडर से काफी पहले जारी किया था. पटना यूनिवर्सिटी के अकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, री-एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी. कोटे के तहत एडमिशन और री-एडमिशन के लिए अंतिम तारीख 20 अगस्त है. आकस्मिक वैकेंसी के तहत एडमिशन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है. वहीं, क्लासेस शुरू करने की तारीख 24 अगस्त तय की गई है.
बिहार बोर्ड का 12वीं क्लास का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया गया था. ये सभी स्टूडेंट्स डिग्री कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इससे दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स के एडमिशन पर असर पड़ेगा, क्योंकि ये लोग एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं