Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 1 अप्रैल, 2022 को ‘परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha) 2022 के पांचवें संस्करण पर छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. ‘परीक्षा पे चर्चा' 2022 कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्कूली बच्चे, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है. यही नहीं ‘परीक्षा पे चर्चा' के पांचवें संस्करण को यूट्यूब पर लाइव भी देखा जा सकता है.
‘परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha) 2022 एक इंटरैक्टिव सत्र है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और परीक्षा तनाव और संबंधित मुद्दों पर उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा' के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे. चौथा संस्करण पिछले साल 7 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया गया था. ‘परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2022 थी.
‘परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha) 2022 के लिए इस साल 12.12 लाख से अधिक छात्रों, 2.71 लाख शिक्षकों और 90,000 अभिभावकों ने अपना पंजीकरण कराया है. ‘परीक्षा पे चर्चा' के पांचवें सस्करण का नारा 'परीक्षा की बात, पीएम के साथ' है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं