
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए जारी पोस्टर की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से भी बात करेंगे पीएम
बताएंगे कैसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रह सकते हैं छात्र
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा- सबके अपने-अपने विचार हैं
पीएम एेसे छात्रों को तनाव मुक्त रहने का गुर भी सिखाएंगे. इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा पर चर्चा के नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम देश भर के स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह परीक्षा से जुड़ी छात्रों की समस्याओं पर चर्चा भी करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा.
VIDEO: ओमान में पीएम मोदी ने आम लोगों को किया संबोधित
इस मौके पर देश के हजारों स्कूलों के बच्चों से पीएम सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. पीएम मोदी का मानना है कि परीक्षा एक उत्सव है और इसे हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान छात्र परीक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर पीएम मोदी से सीधे सवाल पूछ सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं