विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Osmania University Revaluation Results 2020: ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया पुनर्मूल्यांकन परिणाम, ये रहा Direct Link

OU revaluation Results 2020: रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट osmania.ac.in के परीक्षा पर‍िणाम सेक्‍शन में देखा जा सकता है. रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट के पास हॉल टिकट नंबर होना चाहिए. 

Osmania University Revaluation Results 2020: ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया पुनर्मूल्यांकन परिणाम, ये रहा Direct Link
2020 OU revaluation Results: रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की आधिकार‍िक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है
नई दिल्ली:

Osmania University Revaluation Results 2020: ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने साल 2019 में नवंबर-दिसंबर में हुए सेमेस्‍टर परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम यूनिवर्सिटी की आधिकार‍िक वेबसाइट osmania.ac.in पर जारी किए गए हैं.  पुनर्मूल्यांकन परिणाम विषम सेमेस्‍टर जैसे कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्‍टर परीक्षाओं के जारी किए गए हैं. जिन स्‍टूडेंट्स ने बीए, बीबीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स की परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे अब अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट osmania.ac.in के परीक्षा पर‍िणाम सेक्‍शन में देखा जा सकता है. रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट के पास हॉल टिकट नंबर होना चाहिए. 

Osmania University Revaluation Result 2019: डायरेक्‍ट लिंक

CBCS सिस्‍टम के जिन अंडरग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे अपना रिजल्‍ट नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

बीए सेमेस्‍टर I/III/V पुनर्मूल्यांकन परिणाम

बीकॉम सेमेस्‍टर I/III/V पुनर्मूल्यांकन परिणाम

बीबीए सेमेस्‍टर I/III/V पुनर्मूल्यांकन परिणाम

बीएससी I/III/V पुनर्मूल्यांकन परिणाम

Osmania University Revaluation Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

जो स्‍टूडेंट्स ओसमानिया रिजल्‍ट देखना चाहते हैं वे इस तरह ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं:

स्‍टेप 1 : होम पेज पर दिए गए Exam Result टैब पर क्लिक करें.

स्‍टेप 2 : अब रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3 : अपना परीक्षा हॉल टिकट नंबर डालें.

स्‍टेप 4 : डिटेल सबमिट कर रिजल्‍ट चेक करें. 

आपको बता दें कि ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए अपनी सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि परीक्षा के बारे में जल्‍द ही जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इस बीच, यूनिवर्सिटी ने अपनी फैकल्‍टी को ऑनलाइन क्‍लास लेने के निर्देश दिए हैं ताकि बचे हुए सिलेबस को पूरा किया जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com