विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

UGC ने विश्वविद्यालयों से कहा, SC-ST भेदभाव की शिकायतों के लिए वेबसाइट पर हो एक पेज

UGC ने विश्वविद्यालयों से कहा, SC-ST भेदभाव की शिकायतों के लिए वेबसाइट पर हो एक पेज
यूजीसी लोगो
Education Result
नयी दिल्ली: पूरे देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के खिलाफ भेदभाव पर रोकथाम के लिए अपनी वेबसाइट पर एक विशेष पेज बनाने के लिए कहा गया है जहां पर इस सिलसिले में शिकायत दर्ज की जा सके। यह सलाह दलित पीएचडी शोधार्थी रोहित वेमुला की खुदकुशी को लेकर उपजे विवाद के बीच सामने आयी है।

सभी कुलपतियों को लिखे एक पत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव जसपाल एस संधू ने यह भी कहा है कि ऐसी शिकायतों को दर्ज करने के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के कार्यालय या एक कॉलेज के मामले में इसके प्राचार्य के पास एक शिकायत पुस्तिका होनी चाहिए।

हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में वेमुला की खुदकुशी के बाद उच्च शैक्षणिक संस्थानों में भेदभाव के आरोप के मुद्दे पर बहस के बीच यह कदम सामने आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UGC, SC, ST, SC ST Discrimination, जीतीय भेदभाव, यूजीसी