विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

NEET Exam 2020: नीट उम्‍मीदवार अब कर सकेंगे परीक्षा केंद्र में बदलाव, ये रहा Direct Link

NTA NEET Exam 2020: परीक्षा केंद्र बदलने के लिए एनटीए उम्‍मीदवारों से अतिरिक्‍त शुल्‍क लेगा. इस शुल्‍क का भुगतान  क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/  नेट बैंकिंग/ पेटीएम से किया जा सकता है. 

NEET Exam 2020: नीट उम्‍मीदवार अब कर सकेंगे परीक्षा केंद्र में बदलाव, ये रहा Direct Link
NTA Exam 2020: नीट की परीक्षा के लिए फिलहाल नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है
Education Result
नई दिल्ली:

जिन उम्‍मीदवारों ने नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्‍जाम NEET के लिए अप्‍लाई किया है वे अब अपने एप्‍लीकेशन फॉर्म में परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एप्‍लीकेशन फॉर्म में एडिटिंग करने की व्‍यवस्‍था दे दी है, जिसके तहत उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर के लिए अपने पसंद के शहर का चुनाव कर सकते हैं. 

परीक्षा केंद्र का चयन करने का ऑप्‍शन 14 अप्रैल तक खुला है. 

NEET Application Form Link

मानव संसाधान विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल निशंक ने इस बारे में ट्वीट किया है. 

एनटीए के डायरेक्‍टर जनरल विनीत जोशी ने कहा, "अब एनटीए उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फॉर्म में उनकी पसंद के शहर का चुनाव करने का प्रावधान दे रहा है. हालांकि प्रशासनकि कारणों की वजह से परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में भी हो सकता है और इस मामले में एनटीए का निर्णय ही अंतिम होगा."

हालांकि परीक्षा केंद्र बदलने के लिए एनटीए उम्‍मीदवारों से अतिरिक्‍त शुल्‍क लेगा. इस शुल्‍क का भुगतान  क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/  नेट बैंकिंग/ पेटीएम से किया जा सकता है. 

आपको बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते आ रही दिक्‍कतों के मद्देनजर स्‍टूडेंट्स ने एनटीए से परीक्षा के लिए शहर का बदलाव करने की गुजार‍िश की थी. स्‍टूडेंट्स की अपील को देखते हुए एनटीए ने यह फैसला लिया है.

आपको बता दें कि इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने कोरोनावायरस के मद्देनजर नीट परीक्षा को स्‍थगित कर दिया था. पहले यह परीक्षा तीन मई को होने वाली थी. मंत्रालय के मुताबिक स्थिति के मूल्यांकन के बाद नई तारीख जारी की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: