NTA JIPMAT 2021: जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2021, बोधगया और जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है.
उम्मीदवार परीक्षा के लिए jipmat.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. आवेदन फीस 2,000 रुपये है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 20 जून को JIPMAT 2021 का आयोजन दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक करेगी. यह परीक्षा केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा देने वाले उम्मीदवार JIPMAT के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही, जो छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) या राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं.
JIPMAT 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- ‘JIPMAT 2021'लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें.
स्टेप 4- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई फोटो अपलोड करें. यदि आवश्यक हो, तो अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5- अब फीस जमा कर सबमिट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं