विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

PG कोर्सेज में दाखिले के लिए दिल्ली के बाहर भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा DU

PG कोर्सेज में दाखिले के लिए दिल्ली के बाहर भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा DU
दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए हो सकता है कि बाहर के छात्रों को राष्ट्रीय राजधानी नहीं आना पड़े क्योंकि विश्वविद्यालय दिल्ली के बाहर पांच केंद्र बनाने की योजना बना रहा है।

कुलपति ने विभिन्न स्ट्रीमों के डीन सहित 18 सदस्यीय स्थायी समिति बनायी है जो कि पांच परीक्षा केंद्रों को शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।

कमेटी के अब तक अंतिम सिफारिश नहीं देने के साथ 66 पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में देरी हुयी है।

कमेटी के एक सदस्य ने बताया, ‘‘कमेटी प्रवेश परीक्षा के लिए पांच केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रहा है हालांकि प्रारूप पर काम किया जाना अभी बाकी है। ये केंद्र महानगरों सहित महत्वपूर्ण शहरों या उन शहरों में बनाए जा सकते हैं जहां से जहां से बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Outstation Delhi University, Entrance Examinations, Outstation Delhi University Aspirants, Write Entrance Examinations, Postgraduate Courses, दिल्ली विश्वविद्यालय, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com