विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

November 10: भारत में 10 नवंबर के दिन मनाया जाता है ‘परिवहन दिवस'

राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण के घटने-बढ़ने को लेकर चल रही तमाम चर्चा के बीच यह जान लेना दिलचस्प होगा कि भारत में 10 नवंबर के दिन को ‘परिवहन दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

November 10: भारत में 10 नवंबर के दिन मनाया जाता है ‘परिवहन दिवस'
भारत में 10 नवंबर के दिन को ‘परिवहन दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
Education Result
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण के घटने-बढ़ने को लेकर चल रही तमाम चर्चा के बीच यह जान लेना दिलचस्प होगा कि भारत में 10 नवंबर के दिन को ‘परिवहन दिवस' के रूप में मनाया जाता है. सड़क, रेल, वायु और जल परिवहन के विस्तार को जहां विकास से जोड़कर देखा जाता है, वहीं पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव भी किसी से छिपे नहीं हैं. एक अन्य वजह से भी 10 नवंबर के दिन का इतिहास में विशेष महत्व है. इसी दिन विश्व की पहली मोटर साइकिल पेश की गयी थी. यूनेस्‍को द्वारा इस तारीख को संपूर्ण विश्व में ‘शांति एवं विकास हेतु विश्‍व विज्ञान दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

देश दुनिया के इतिहास में 10 नवंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1659 - शिवाजी ने प्रतापगढ़ किले के निकट अफजल खान को मार गिराया.
1698 - कलकत्ता को ईस्ट इंडिया कंपनी को बेच दिया गया.
1848 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुरेन्द्रनाथ बनर्जी का जन्म.
1885 - गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की.
1908 - कन्हाई लाल दत्त ने भारत की आज़ादी के लिए फाँसी के फंदे पर झूलकर शहादत दी.
1920 - राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मज़दूर संघ के संस्थापक दत्तोपन्त ठेंगडी का जन्म.
1983 - बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया.
1990 : चंद्रशेखर भारत के आठवें प्रधानमंत्री बने.
2000 - गंगा-मेकांग सम्पर्क परियोजना का कार्य प्रारम्भ. इसमें भारत, म्यामां, थाईलैण्ड, कम्बोडिया, लाओस और वियतनाम शामिल हैं.
2001 - भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया.
2006 - श्रीलंका में तमिल समर्थक सांसद एन रविराज की हत्या.
2008 - भारत-कतर सम्बन्धों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने मस्कट में रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए.
2013 - राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा का निधन.

अन्य खबरें
Super 30 के आनंद कुमार दुबई में 'वर्ल्ड टॉलरेंस समिट' में करेंगे संबोधित
जारी हुआ नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, मोबाइल पर एक क्लिक में करें डाउनलोड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: