
यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (UPID) को एआईसीटीई ने बी-डैस और एम-डैस कोर्स के संचालन की अनुमति दी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोएडा स्थित UPID को मिली उपलब्धि
AICTE ने डिजाइन कोर्स संचालन की दी अनुमति
AICTE से अनुमति पाने वाला देश का पहला संस्थान बना
यह भी पढ़ें : एकेटीयू में नए सत्र से होगी बीटेक अॉनर्स और मास्टर ऑफ प्लानिंग की पढ़ाई
अभ्यर्थी यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की वेबसाइट http://upid.aktu.ac.in पर जाकर दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं. UPID के निदेशक प्रो. विरेंद्र पाठक ने बताया कि संस्थान को AICTE की अनुमति मिल गई है. अभी आईआईटी समेत देश के कई संस्थानों में डिजाइन कोर्स संचालित किये जाते हैं, लेकिन तकनीकी डिजाइन पर केंद्रित यह देश का इकलौता संस्थान है.
यह भी पढ़ें : यूजीसी, एआईसीटीई की जगह एक नियामक लाने की एचआरडी की योजना अधर में