विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

नौकरियों में सिंगल अविवाहित महिलाओं के लिए आयु सीमा बढ़ाने संबंधी मुद्दे पर सरकार ने दिया ये जवाब

नौकरियों में सिंगल अविवाहित महिलाओं के लिए आयु सीमा बढ़ाने संबंधी मुद्दे पर सरकार ने दिया ये जवाब
नयी दिल्ली: सरकार ने बताया है कि सरकारी नौकरियों में अकेली अविवाहित महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि समूह ‘सी’ के तहत आने वाली नौकरियों में विधवा, तलाकशुदा और कानूनी तौर पर अपने पतियों से अलग हो चुकी महिलाओं के लिए 35 साल की उम्र तक की छूट पहले से ही है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के लिए यह छूट 40 साल है.
 
 
उन्होंने कहा कि मंत्रालय के समक्ष अकेली अविवाहित महिलाओं के लिए नौकरी की खातिर अधिकतक आयु सीमा बढ़ा कर 35 साल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Age Limit In Jobs, Single Women, Modi Government, सरकारी नौकरी, अधिकतम आयु सीमा, अकेली अविवाहित महिलाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com