विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2021

NIFT Entrance Exam 2021: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे भरें फॉर्म

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 21 जनवरी, 2021 को समाप्त होगा. जानें- कैसे भरना है फॉर्म.

NIFT Entrance Exam 2021: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे भरें फॉर्म
NIFT Entrance Exam 2021
नई दिल्ली:

NIFT Entrance Exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 21 जनवरी, 2021 को समाप्त होगा. आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार एनआईएफटी की वेबसाइट - nift.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

लेट फीस के भुगतान पर उम्मीदवारों को 22 जनवरी से 24 जनवरी तक पंजीकरण करने की भी अनुमति देगा. NIFT 2021 प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी.  NIFT प्रवेश परीक्षा में तीन चरण शामिल हैं - एक पेन और पेपर मोड लिखित परीक्षा; स्थिति परीक्षण और समूह चर्चा, और व्यक्तिगत साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू).

NIFT exam 2021:कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nift.ac.in पर जाए.

स्टेप 2- ‘Admissions' tab and select ‘Registration for Admissions-2021' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- “new log in” पर टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब अपना लॉग इन जनरेट करें.

स्टेप 5-  “Login to your account” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 6- ईमेल और डेट ऑफ बर्थ लिखे.

स्टेप 7- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भरें.

संस्थान छह बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) कार्यक्रम - गौण डिजाइन, फैशन संचार, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, चमड़ा डिजाइन और वस्त्र डिजाइन प्रदान करता है। संस्थान बैचलर ऑफ फ़ेशियन टेक्नोलॉजी (BFTech) और तीन मास्टर्स प्रोग्राम - मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (MDes), मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट (MFM) और मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech) कोर्सेज करवाए जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com