NID DAT 2021 Application: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) ने NID DAT 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोली है. उम्मीदवार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NID डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (NID DAT) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो ग्रेजुएशन और पोस्ट- ग्रेजुएशन डिजाइन कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. NID DAT ऑनलाइन आवेदन विंडो 7 फरवरी, 2021 तक खुली रहेगी.
NID DAT को पास करने वाले छात्र आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में स्थित NID परिसरों में प्रवेश ले सकते हैं. NID DAT एक दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है.
NID DAT application form: ऐसे भरें फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं.
स्टेप 2- NID DAT 2021 एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अपने सभी जरूरी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भरें.
स्टेप 5- अब फीस सबमिट कर दें.
COVID-19 की मौजूदा महामारी की स्थिति के आधार पर, शेड्यूल, साथ ही DAT Prelim और DAT Mains परीक्षाओं को लेकर फैसला किया जाएगा कि परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं