विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

स्कूली शिक्षा के लिए नए लर्निंग आउटकम तय, पेरेंट्स को मिलेगी बच्चे की एजुकेशन से जुड़ी अहम रिपोर्ट

स्कूली शिक्षा के लिए नए लर्निंग आउटकम तय, पेरेंट्स को मिलेगी बच्चे की एजुकेशन से जुड़ी अहम रिपोर्ट
नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में कक्षाओं के स्तर पर लनिंग आउटकम परिभाषित किये हैं जिससे अभिभावकों को पता चलेगा कि उनके बच्चों को किस कक्षा में किस विषय का कितना ज्ञान होना चाहिए.

उन्होंने लोकसभा में ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2016’ पर हुई चर्चा के जवाब में स्कूली शिक्षा में सुधार के प्रयासों पर भी जोर दिया.

जावड़ेकर ने कहा कि देश में अभी तक स्कूली शिक्षा में ‘लनिंग आउटकम’ परिभाषित ही नहीं थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में लनिंग आउटकम परिभाषित किये हैं जो हर स्कूल में लागू होंगे.

बीएड की ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के संबंध में जावड़ेकर ने बताया कि उन्होंने देश के ऐसे सभी संस्थानों से हलफनामे मंगाए हैं ताकि उनकी शिक्षण व्यवस्था आदि की जानकारी मिल सके.

उन्होंने कहा कि कई संस्थान शुल्क लेकर प्रमाणपत्र दे देते हैं और छात्रों को कुछ प्रशिक्षण हीं नहीं दिया जाता.

जावड़ेकर के मुताबिक 8500 संस्थानों ने हलफनामे भेज दिये हैं, उनकी छानबीन की जाएगी. 2500 संस्थानों ने हलफनामे नहीं भेजे हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है तथा 15 दिन में हलफनामा भेजने को कहा गया है. यदि वे हलफनामा नहीं भेजते या कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संस्थान की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assess Learning Outcomes, School Education, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, लनिंग आउटकम, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विज्ञान शिक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com