
नेल्सन मंडेला को जवानी के 27 साल जेल में काटने पड़े थे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेल्सन मंडेला की आज 100वीं जयंती है.
नेल्सन मंडेला को 27 साल जेल में बिताने पड़े थे
1990 में जेल से रिहाई के बाद मंडेला दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने थे.
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए पढ़िए नेल्सन मंडेला के 10 विचार (Nelson Mandela Quotes)
1. जब तक काम किया ना जाए वो असंभव ही लगता है.
2. बड़े गर्व की बात कभी न गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिर कर उठने में है.
3. शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है.
23 साल की उम्र में शादी छोड़ भाग गए थे Nelson Mandela, पढ़ें ऐसे ही 5 Facts
4. एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
5. आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है. लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है.
6. एक ऊंची पहाड़ी चढ़ने के बाद आपको हमेशा दूसरी पहाड़ियां फतह करने के लिए दिखनी चाहिए.
7. कोई भी इंसान जन्म से ही रंग, हालात और उसके धर्म के प्रति नफरत लेकर पैदा नही होता.
SBI Clerk Result: इस हफ्ते जारी हो सकता है क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होगी मेन्स की परीक्षा
8. जिंदगी को जीने के लिए जज्बे और जुनून की जरूरत होती है फिर ये कोई मायने नही रखता कि आप कोई छोटा काम कर रहे हो या बड़ा.
9. मेरे देश में लोग पहले जेल जाते हैं और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं.
10. मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं