पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय (North-Eastern Hill University) के नवोन्मेषकों के एक दल ने किताबों के जरिए कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से पुस्तकों को संक्रमणमुक्त करने वाली एक मशीन विकसित की है. एनईएचयू (NEHU) के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग और बुनियादी विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के नवोन्मेषकों के दल ने किताबों को संक्रमणमुक्त करने वाली एक मशीन बनाई है.
यह उत्पाद बनाने वाली टीम के सदस्य डॉ. असीम सिन्हा ने कहा, ‘‘यह मशीन सभी प्रकार की पठन सामग्री को अपने आप संक्रमणमुक्त करती है और इससे सामग्री को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता.'' सिन्हा ने बताया कि यह ऐसी मशीन है जो किताबों को संक्रमणमुक्त करने के लिए पराबैंगनी किरणों और ताप प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है.
उन्होंने बताया कि मशीन 20 पैसा प्रति किताब की दर पर करीब 45 मिनट में 150 किताबों को संक्रमणमुक्त कर सकती है. एनईएचयू के प्रभारी पुस्कालयाध्यक्ष डॉ. एफ आर सुमेर ने बताया कि इस मशीन को बनाने का मकसद विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को कोरोना वायरस मुक्त रखना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं