विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमी और तमिल समेत 8 भाषाओं में होगी NEET-UG परीक्षा

हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमी और तमिल समेत 8 भाषाओं में होगी NEET-UG परीक्षा
Education Result
नयी दिल्ली: शिक्षण सत्र 2017-18 में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)’ आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगू में आयोजित होगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नीट परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी अन्य पात्रता मानदंड की शर्तों को पूरा करते हुए राज्य सरकारों-संस्थानों के तहत अखिल भारतीय आरक्षण एवं अन्य आरक्षण के पात्र होंगे, चाहे उनकी परीक्षा का माध्यम कोई भी हो.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मई महीने में राज्यों में नीट को लागू करने के लिए 18 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की थी.

संयुक्त सचिव (चिकित्सा शिक्षा) ए के सिंघल ने कहा, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालयों के साथ सामूहिक प्रयासों के कारण यह निर्णय सामने आया है ताकि राज्य बोर्डों की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए समान आधार बनाया जा सके.’’ देश में एआईपीएमटी की जगह नीट परीक्षा शुरू की गयी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NEET UG, Health Ministry, Mbbs Admission, Bds Admission, Medical Admission, नीट परीक्षा, एमबीबीएस, बीडीएस, मेडिकल कोर्स में दाखिला