विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

NEET UG 2020: एप्लीकेशन फीस भरने के लिए दोबारा ओपन की गई विंडो, यहां करें चेक

NEET UG 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच फीस का भुगतान कर सकते हैं.

NEET UG 2020: एप्लीकेशन फीस भरने के लिए दोबारा ओपन की गई विंडो, यहां करें चेक
NEET UG Exam के लिए 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच फीस भरी जा सकती है.
Education Result
नई दिल्ली:

NEET UG Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) परीक्षा के लिए फीस भुगतान का एक और मौका दे रही है. बता दें कि एजेंसी ने पहले कहा था कि नीट यूजी के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी पर इसके बाद तारीख को 6 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ाया गया था. फीस भुगतान की तारीख को भी 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी बहुत से उम्मीदवारों ने फीस का भुगतान नहीं किया था. इन्हीं छात्रों की मांग पर गौर करते हुए एनटीए ने फीस भुगतान के लिए एक और मौका दिया है.

बता दें कि यह विकल्प केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो पहले खुद को परीक्षा के लिए रजिस्टर कर चुके हैं. जिन छात्रों ने खुद को रजिस्टर किया हुआ है वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं, इमेज अपलोड कर सकते हैं और फीस का भुगतान कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार ये औपचारिकताएं 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच पूरी कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर फॉर्म (NEET Application Form) में सुधार कर सकते हैं.  

जो उम्मीदवार NEET Application Form में सुधार करना चाहते हैं वे इन स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं-

स्‍टेप 1: NEET की आधिकारिक वेबसाइट  www.ntaneet.ac.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर "One Time Correction" के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.

स्‍टेप 4:  NEET रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई डिटेल्स से लॉग इन करें.

स्‍टेप 5: अब आप फॉर्म एडिट कर सकेंगे.

स्‍टेप 6: फॉर्म एडिट करने के बाद फीस का भुगतान करें. इसके बाद आपके द्वारा किए गए सुधार सेव हो जाएंगे.
 

नीट परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी. ओएमआर आधारित यह परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NEET UG Admit card) 27 मार्च को जारी किए जाएंगे.

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. बता दें कि इस साल से नीट देश की इकलौती मेडिकल प्रवेश परीक्षा होगी जिससे ग्रेजुएशन स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में उम्मीदवारों को दाखिला मिलेगा.

इससे पहले AIIMS और JIPMER एमबीबीएस और बीडीएस दाखिलों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे. नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के तहत एम्स और JIPMER द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को खत्म किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: