NEET 2022 : मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों का नीट (NEET result 2022) रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 7 सितंबर 2022 को नीट रिजल्ट की घोषणा करेगा. एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result 2022 ) की घोषणा बुधवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी. बता दें कि एनटीए (NTA) ने पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की थी. नीट रिजल्ट (NEET result) के साथ ही नीट फाइनल आंसर-की (NEET final answer key) भी आज जारी होगा. नीट यूजी रिजल्ट के कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की को जारी किया जाएगा. एनटीए नीट फाइल आंसर-की (NEET file answer key) और नीट रिजल्ट (NEET result) को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगी. नीट रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
NEET 2022: नीट रिजल्ट इन वेबसाइट से करें चेक
neet.nta.nic.in
nta.nic.in
NEET 2022: स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट के तहत 'नीट 2022 रिजल्ट' पर क्लिक करें.
3.फिर अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.ऐसा करने के साथ ही नीट 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
NEET 2022 Results Live: NEET UG Result 2022 at neet.nta.nic.in live in Hindi:
#NeetResult
- Toxic But How🐙 (@_R_2_F_) September 7, 2022
If Virat Kohli was a neet aspirant pic.twitter.com/raI3UIHLW4
#NeetResult
- Toxic But How🐙 (@_R_2_F_) September 7, 2022
If Virat Kohli was a neet aspirant pic.twitter.com/raI3UIHLW4
एनटीए नीट रिजल्ट को आज दोपहर 12 बजे जारी करने वाला था. वहीं खबर आ रही है एनटीए अब नीट रिजल्ट को आज शाम 6 से रात 8 बजे के बीच जारी करेगा.