विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

NEET 2022​ : मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों का नीट (NEET result 2022)  रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 7 सितंबर 2022 को नीट रिजल्ट की घोषणा करेगा. एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result  2022 ) की घोषणा बुधवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी. बता दें कि एनटीए (NTA) ने पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की थी. नीट रिजल्ट (NEET result) के साथ ही नीट फाइनल आंसर-की (NEET final answer key) भी आज जारी होगा. नीट यूजी रिजल्ट के कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की को जारी किया जाएगा. एनटीए नीट फाइल आंसर-की (NEET file answer key) और नीट रिजल्ट (NEET result) को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगी. नीट रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

NEET 2022: नीट रिजल्ट इन वेबसाइट से करें चेक

neet.nta.nic.in

nta.nic.in

NEET 2022: स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक 

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट के तहत 'नीट 2022 रिजल्ट' पर क्लिक करें.

3.फिर अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.ऐसा करने के साथ ही नीट 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक कर लें. 

NEET 2022 Results Live: NEET UG Result 2022 at neet.nta.nic.in live in Hindi:

NEET UG 2022: रिकॉर्ड 95% उपस्थिति

17 जुलाई को आयोजित नीट यूजी 2022 में 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. इस साल नीट यूजी परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.
NEET 2022 Cut-Off Marks

विद्यामंदिर क्लासेज के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार के मुताबिक, नीट कट-ऑफ 150, आखिरी सीट के लिए 350 और सरकारी एमबीबीएस 600 के लिए होने की उम्मीद है.
NEET UG Result 2022: स्कोरकार्ड में ये डिटेल होंगे

नीट रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. नीट रिजल्ट को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीट 2022 रोल नंबर,Ntaneet.nic.in लॉगिन 2022
पंजीकरण संख्या,पासवर्ड,जन्म की तारीख की जरूरत होगी.
Neet UG Result 2022: एनटीए से संपर्क

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार नीट रिजल्ट से जुड़े अपडेट को देता रहा है. एनटीएन ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. रिजल्ट या नीट से जुड़ी किसी भी सवाल का जवाब उम्मीदवार एनटीए के इस नंबर से संपर्क साध सकते हैं. 

हेल्पलाइन नंबरः 011-69227700, 011-40759000 

Neet Result 2022 Live: इन वेबसाइट से करें चेक

नीट रिजल्ट को कई वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. 

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

neet.nta.nic.in

NEET 2022: रिजल्ट की टाइमिंग बदली
एनटीए नीट रिजल्ट को आज दोपहर 12 बजे जारी करने वाला था. वहीं खबर आ रही है एनटीए अब नीट रिजल्ट को आज शाम 6 से रात 8 बजे के बीच जारी करेगा. 
NEET result 2022: ईमेल के माध्यम से स्कोरकार्ड

NTA उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पते पर NEET UG 2022 के लिए स्कोरकार्ड भी भेजेगा. NTA NEET UG स्कोरकार्ड 2022 में छात्रों और योग्यता की स्थिति के बारे में विवरण शामिल है.
NEET final answer key 2022: कब होजा जारी

एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अंतिम नीट आंसर-की जारी करेगा. छात्र एनटीए नीट फाइनल आंसर की को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET result 2022 date and time: सीटों की संख्या

नीट यूजी 2022 स्कोर के माध्यम से, लगभग 91,927 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष सीटों और 603 बीवीएससी और एएच सीटों को 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा.
Neet Result Today: टॉपर्स

NEET UG 2022 का रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी किया जाएगा. नीट रिजल्ट के साथ ही NEET UG 2022 मेरिट सूची जिसमें टॉपर्स का नाम होगा भी जारी किया जाएगा.
Neet UG 2022: रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड

नीट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड (NEET scorecard) में अपना नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, पर्सनल डिटेल जैसे उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, श्रेणी, लिंग, पता, संपर्क नंबर, पर्सेंटाइल स्कोर, कुल अंक, विषयवार अंक, नीट ऑल इंडिया रैंक (AIR), क्वालिफाइंग स्टेटस, एआईआर फॉर  15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स और र कट-ऑफ स्कोर को जरूर चेक करना चाहिए.
NEET 2022: स्कोरकार्ड डाउनलोड करके के स्टेप


1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर नीट यूजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करते ही नीट यूजी 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

4.NEET UG 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.  
NEET 2022: दोबार हुई परीक्षा

एनटीए ने नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया था. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. वहीं तकनीकी गड़बड़ी के कारण जो छात्र 17 जुलाई को नीट परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे उनके लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) का आयोजन दोबारा किया गया था. नीट यूजी 2022 री-एग्जाम (NEET UG 2022 re-exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था.
NEET 2022: आवेदन संख्या की होगी जरूरत


नीट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से चेक किया जा सकता है. रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार नीट स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.     
NEET 2022: रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड

नीट यूजी का रिजल्ट नीट (NEET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, ऐसे में जिन छात्रों ने इस साल नीट यूजी की परीक्षा (NEET UG 2022 exam) में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नीट रिजल्ट के साथ ही नीट यूजी का फाइनल आंसर-की ( NEET UG final answer key)  और मेरिट लिस्ट ( NEET Merit List ) भी जारी की जाएगी. 
NEET 2022 रिजल्ट आज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी रिजल्ट 2022 आज यानी 7 सितंबर 2022 जारी किया जाएगा. एनटीए नीट रिजल्ट को आज दोपहर 12 बजे घोषित करेगा. बता दें कि नीट रिजल्ट के साथ ही एनटीए नीट फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com