NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने विड्रो की राउंड 1 के लिए पीजी की 4 सीटें, नोटिस जारी कर बताया ये कारण

NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड 1 नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की 4 सीटें विड्रो करते हुए एक नोटिस जारी किया है.

NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने विड्रो की राउंड 1 के लिए पीजी की 4 सीटें, नोटिस जारी कर बताया ये कारण

NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने विड्रो की राउंड 1 के लिए पीजी की 4 सीटें

नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counseling Committee) ने राउंड 1 नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की 4 सीटें वापस ले ली हैं. इस संबंध में एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस अपने ऑफिशियल वेबसाइट  mcc.nic.in पर जारी किया है. नोटिस के अनुसार, समिति को कई कारणों से पीजी काउंसलिंग 2022 के राउंड -1 (NEET PG Counseling 2022 Round 1) के सीट मैट्रिक्स से सीटों को हटाने के लिए कई संस्थान से सूचना प्राप्त हुई है. इसलिए डीजीएचएस (DGHS) के एमसीसी ने राउंड 1 के सीट मैट्रिक्स से पीजी सीटों को वापस ले लिया है.

NEET PG Counselling 2022: एमसीसी का नोटिस यहां देखें

इन मेडिकल कॉलेज से विड्रो हुईं नीट पीजी राउंड-1 की सीटें 

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल और बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद से सीटें वापस ले ली गई हैं. एमसीसी द्वारा प्रत्येक संस्थान से कुल 2 सीटें वापस ले ली गई हैं. सीट को राउंड -1 की आवंटन प्रक्रिया से पहले सीट मैट्रिक्स से हटा दिया जाएगा. वहीं एमडी रेडियोथेरेपी / रेडियो ऑन्कोलॉजी (आरएडीटी) विभाग से दो सीटें और एमडी (आपातकालीन और गंभीर देखभाल) / एमडी (आपातकालीन चिकित्सा) विभाग से दो सीटें वापस ले ली गई हैं.

वहीं नीट पीजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार, 23 सितंबर 2022 को बंद कर दी जाएगी. नीट पीजी पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in जाएं और आज दोपहर 12 बजे से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि उम्मीदवार आज रात 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन  शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. एमसीसी 50 प्रतिशत AIQ और 100 प्रतिशत डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटी, AFMS और PG DNB सीटों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करा रही है.