NEET MDS 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट एमडीएस 2020 रिजल्ट (NEET MDS 2020 Result) जारी कर दिया है. एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनबीई ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक और स्कोर भी जारी किया है. 18 जनवरी के बाद से प्रत्येक उम्मीदवार का स्कोर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा. देशभर में 50 फीसदी आरक्षित सीटों की मैरिट पोजीशन अलग से जारी की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन पिछले साल अक्टूबर में जारी किया गया था. परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को किया गया था.
NEET MDS Result का डायरेक्ट लिंक
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ स्कोर 960 में से 286 है. एनबीई ने रिजल्ट नोटिस में कहा है, "मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स (पहला संशोधन) रेगुलेशन, 2018 के मुताबिक एनबीई को कैटेगरी के हिसाब से वैकेंसी जानकारी मिलने के बाद कट ऑफ स्कोर पर पुन: विचार किया जा सकता है."
ICAI CA Final Result: सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
बता दें कि नीट एमडीएस (NEET MDS ) परीक्षा मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. डेंटल कोर्स में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं.
इसके अलावा नीट यूजी 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो जल्द ओपन कर दी जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेश फॉर्म एडिट कर सकेंगे. फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस देनी होगी. नीट 2020 परीक्षा 3 मई को आयोजित की जानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं