विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

NEET 2021: नीट परीक्षा के लिए कब शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया? जानिए कैसा होगा पेपर का पैटर्न

NEET 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो परीक्षा का प्रबंधन करती है, उसने अभी तक NEET 2021 की तारीख की घोषणा नहीं की है.

NEET 2021: नीट परीक्षा के लिए कब शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया? जानिए कैसा होगा पेपर का पैटर्न
NEET 2021: नीट परीक्षा के लिए जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

NEET 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो परीक्षा का प्रबंधन करती है, उसने अभी तक NEET 2021 की तारीख की घोषणा नहीं की है. एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने 10 मार्च को NDTV बताया कि इस सप्ताह तारीख की घोषणा की जाएगी. नीट के आवेदन फॉर्म और सूचना बुलेटिन आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध होंगे. वहीं, सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए जोशी ने यह भी पुष्टि की कि NEET UG को इस वर्ष दो बार आयोजित नहीं किया जाएगा.

NEET भारत में एकमात्र प्रवेश परीक्षा है, जो एमबीबीएस और बीडीएस सहित ग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. NEET स्कोर का उपयोग एम्स और JIPMER संस्थानों सहित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है. हर साल 15 लाख से अधिक छात्र प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होते हैं.

NEET UG 2021: ऐसे करें आवेदन
- एप्लिकेशन फॉर्म जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं. 
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
- अब जरूरी जानकारी सबमिट करें और लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें. 
-  NEET 2021 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग इन करें. 
- एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें. 

परीक्षा का पैटर्न
NEET को कुल 720 अंकों के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाता है. फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रत्येक सेक्शन में 180 मार्क्स होंगे और बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) सेक्शन में 360 मार्क्स अलॉट किए जाते हैं. परीक्षा 180 मिनट के लिए आयोजित की जाती है.

परीक्षा 11 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओडिया, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय प्रश्न पत्र के माध्यम का विकल्प चुनना होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com