नई दिल्ली:
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2017 के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनसीईआरटी के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने वालों छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. ये शैक्षणिक कार्यक्रम क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों (आरआईई) अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर, शिलांग और प्रारंभ (स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन) झज्जर, हरियाणा के माध्यम से पेश किए जाएंगे. इच्छुक छात्र 10 मई, 2017 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करा सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 11 जून, 2017 को किया जाएगा.
NCERT CEE 2017: शैक्षणिक कार्यक्रमों की सूची
BSc. B.Ed.
B.A. B.Ed.
M.Sc.Ed
B.Ed.
M.Ed.
B.Ed.-M.Ed.
ऊपर बताए गए कोर्सों में से बीएससी, बीएड और बीए बीएड प्रारम्भ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन झज्जर, हरियाणा में शुरू किए जा रहे हैं.
आधिकारिक सूचना पढ़ने के बाद इच्छुक उम्मीदवार इन पठ्यक्रमों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए जेनैरल कैटेगरी के लोगों को 800 और एससी / एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये फीस देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई?
NCERT CEE 2017 की ऑफिशियल वेबसासइट ncert-cee.kar.nic.in और ncert-cee.gov.in पर जाएं.
अब अपनी सभी डिटेल एंटर करें.
अब डेटा को कंफर्म करनें के बाद सब्मिट का बटन दबाएं.
अब फीस का भुगतान करें.
फीस जमा करने के बाद एप्लिकेशन की फोटोकॉपी या प्रिंटआउट जरूर ले लें.
छात्र 16 मई 2017 के बाद NCERT CEE 2017 के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीएससी, बी.एड. / बी.ए.बी.एड. / एम.एससी एड का रिजल्ट 10 जुलाई 2017 को और बी.एड.बी.एड.-एम.एड.एम.एड. का रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
NCERT CEE 2017: शैक्षणिक कार्यक्रमों की सूची
BSc. B.Ed.
B.A. B.Ed.
M.Sc.Ed
B.Ed.
M.Ed.
B.Ed.-M.Ed.
ऊपर बताए गए कोर्सों में से बीएससी, बीएड और बीए बीएड प्रारम्भ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन झज्जर, हरियाणा में शुरू किए जा रहे हैं.
आधिकारिक सूचना पढ़ने के बाद इच्छुक उम्मीदवार इन पठ्यक्रमों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए जेनैरल कैटेगरी के लोगों को 800 और एससी / एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये फीस देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई?
NCERT CEE 2017 की ऑफिशियल वेबसासइट ncert-cee.kar.nic.in और ncert-cee.gov.in पर जाएं.
अब अपनी सभी डिटेल एंटर करें.
अब डेटा को कंफर्म करनें के बाद सब्मिट का बटन दबाएं.
अब फीस का भुगतान करें.
फीस जमा करने के बाद एप्लिकेशन की फोटोकॉपी या प्रिंटआउट जरूर ले लें.
छात्र 16 मई 2017 के बाद NCERT CEE 2017 के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीएससी, बी.एड. / बी.ए.बी.एड. / एम.एससी एड का रिजल्ट 10 जुलाई 2017 को और बी.एड.बी.एड.-एम.एड.एम.एड. का रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NCERT, NCERT 2017, National Council For Educational Research And Training, Online Recruitment Process, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग