NAT 2022: नेशनल अवॉर्ड टू टीचर 2022 के लिए अब 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे

नेशनल अवॉर्ड टू टीचर 2022 के लिए देश भर के शिक्षक अब 10 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट - Nationalawardstoteachers.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NAT 2022: नेशनल अवॉर्ड टू टीचर 2022 के लिए अब 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे

नेशनल अवॉर्ड टू टीचर 2022 के लिए अब 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे

नई दिल्ली:

NAT 2022: शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 (National Awards to Teachers 2022) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. देश भर के शिक्षक (Teachers across the country ) अब आधिकारिक वेबसाइट - Nationalawardstoteachers.education.gov.in पर स्व-नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण 10 जुलाई तक कर सकते हैं. NAT 2022 वेबसाइट के अनुसार, आवेदक को एंट्री फॉर्म के साथ एक पोर्टफोलियो ऑनलाइन जमा करना होगा. पोर्टफोलियो में प्रासंगिक सहायक सामग्री जैसे दस्तावेज, उपकरण, गतिविधियों की रिपोर्ट, क्षेत्र का दौरा, फोटो, ऑडियो या वीडियो शामिल होंगे.

इसकी घोषणा करते हुए, मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया बयान में कहा: “# NAT2022 के योग्य प्रतिभागियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है! राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए पंजीकरण अब 10 जुलाई, 2022 तक खुले रहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आम तौर पर रिटायर्ड शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन उन शिक्षकों पर विचार किया जा सकता है जिन्होंने कैलेंडर वर्ष के एक हिस्से में सेवा की है.