Mumbai University Admission 2020: मुंबई यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://mu.ac.in/ पर जारी कर दिया है. एडमिशन लेने के योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 22 जुलाई से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) में आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके एडमिशन शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है.
Admission schedule ( Pre Admission online Enrolment) of various under graduate courses for the academic year 2020-21 pic.twitter.com/xBYsClFrSS
— University of Mumbai (@Uni_Mumbai) July 21, 2020
विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय 4 अगस्त, 10 अगस्त और 17 अगस्त को छात्रों के लिए तीन अलग मेरिट-लिस्ट जारी करेगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, छात्रों को विश्वविद्यालय के किसी एक कॉलेज में अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करने के लिए एक अंडरटेकिंग सबमिट करना होगा.
मुंबई विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आवेदक हेल्पलाइन नंबर - 8411860004 पर कॉल कर सकते हैं.
Mumbai University Admission 2020: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://mu.ac.in/ पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर खुद को रजिस्टर करें.
- अब अपने रजिस्टर्ड किए हुए नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- एडमिशन के फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने एडमिशन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं