कोरोनोवायरस की दूसरी लहर की आशंका का हवाला देते हुए, मुंबई नागरिक संगठन ने मंगलवार को कहा कि शहर में स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी 2021 तक फिलहाल नहीं खुलेंगे. इससे पहले, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने स्कूल और कॉलेज 31 दिसंबर तक ही बंद रखने का फैसला किया था. लेकिन अब कोरोना की नई लहर को देखते हुए स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
मंगलवार को जारी एक ताजा सर्कुलर में बीएमसी ने कहा कि उसने सभी देशों में COVID-19 की दूसरी लहर और देश के कुछ राज्यों में स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि मुंबई नगर निगम की सीमा में महामारी नियंत्रण में है.
बीएमसी ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास स्कूल और शहर के अन्य वाणिज्य दूतावास स्कूलों को 18 जनवरी से फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन यह साफ नहीं किया है कि अन्य शैक्षणिक संस्थान कब से खुलेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं