विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

छात्रों के लिए दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन शहरों में दिल्ली और मुंबई भी: QS रैंकिंग

छात्रों के लिए दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन शहरों में दिल्ली और मुंबई भी: QS रैंकिंग
नई दिल्ली: क्यूएस रैंकिंग्स (Quacquarelli Symonds (QS) Best Student Cities Ranking 2017) ने छात्रों के लिए दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है. भारत की राष्ट्रीय और आर्थिक राजधानी ही इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है. नई लिस्ट में मुंबई 85वें और दिल्ली 86वें पायदान पर है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग से जुड़ी इंटरनेशनल रैंकिंग एजेंसी ने बुधवार को 100 बेस्ट सिटीज की लिस्ट जारी की. इस रैकिंग का निर्धारण खर्च, अनुकूलता, छात्रों के घुलने-मिलने का स्तर (अंतरराष्ट्रीय छात्र), रैंकिंग, नियोक्ताओं की गतिविधि और छात्रों के विचारों के अधार किया गया. छात्रों से यह जाना गया कि किस शहर में वह पढ़ना चाहते हैं और पढ़ाई के बाद वह वही रहना जारी रखेंगे.

मॉन्ट्रियल ने पेरिस को पछाड़ा
वर्ष 2012 में जब यह रिपोर्ट पहली बार जारी की गई थी तब इस लिस्ट में पेरिस टॉप पर था लेकिन इस बार कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर ने पेरिस को पछाड़कर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. मॉन्ट्रियल के बाद पेरिस, सियोल, मेलबर्न, बर्लिन, टोक्यो, बॉस्टन, म्युनिख और वेंकोवर को पहली 10 रैकिंग में जगह मिली है. 

पिछले साल पांचवें पायदान पर रहा लंदन इस साल तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ मेलबर्न दूसरी पोजिशन से पांचवीं पोजिशन पर पहुंच गया है. 

क्यूएस से जुड़े एक अधिकारी से बयान के मुताबिक अनुकूलता के मामले में दिल्ली और मुंबई का स्तर कम है. इस मामले में मुंबई 90 और दिल्ली 91वें स्थान पर है. अनुकूलता के प्रदूषण, भ्रष्टाचार और सुरक्षा को मानक बनाया जाता है. 

वर्ष 2013 में मुंबई 61वें और दिल्ली 69वें स्थान पर थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
QS RANKINGS, Delhi Students, Mumbai Students, BEST CITIES For Students, क्यूएस रैंकिंग्स, सबसे बेहतरीन शहर, Quacquarelli Symonds (QS) Best Student Cities Ranking 2017, इंटरनेशनल रैंकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com