विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

खस्ताहाल इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को उबारने में मदद करेगी सरकार

खस्ताहाल इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को उबारने में मदद करेगी सरकार
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी
नई दिल्ली: केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि उनका मंत्रालय खस्ताहाल इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को उबारने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया अभियान के तहत इन संस्थानों को जोड़ा जाएगा। 

रूडी ने कौशल विकास पर आयोजित कार्यशाला में देश भर के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों लगभग 300 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इन संस्थानों की मौजूदा क्षमता का फायदा उठाना है।

मंत्री ने कहा, "आजकल हर क्षेत्र में जिन कौशल की जरूरत पड़ती है हम उनकी सूची तैयार कर रहे हैं। आप हमारे साथ मिलकर युवाओं की मदद कर सकते हैं। हम आपके साथ मिलकर उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर विकास का रास्ता तैयार करेंगे। "

कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, "भारत के इतिहास में पहली बार इंजीनियरिंग सीटों के मुकाबले आईटीआई की सीटों की संख्या बढ़ी है। दूसरे देशों में इंजीनियरों के मुकाबले पांच गुणा टेक्नीशियन होते हैं। हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में 25 लाख छात्रों को प्रशिक्षित करना है।" 

एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल दत्तात्रेय ने कहा, "एआईसीटीई, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का रचनात्मक परिमाण निकले।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री, राजीव प्रताप रूडी, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक संस्थान, स्किल इंडिया, Skill India, Engineering Colleges, Rajiv Pratap Rudy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com