Maharashtra SSC Board Exam 2022: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं. वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर है. इसलिए जो छात्र 10 की बोर्ड परीक्षा 2022 (Maharashtra SSC Board Exam) देने की इच्छा रखते हैं और इसके लिए योग्य हैं. वो तुरंत पंजीकरण कर लें. इस परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष किया जाना है.
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करके Maharashtra SSC Board Exam 2022 के लिए पंजीकरण शुरू होने की जानकारी दी और लिखा कि "महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली 10 वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन 18 नवंबर से ऑनलाइन mahahsscboard.in पर लिए जाएंगे।"
आवेदन करने की प्रक्रिया
महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2022 (Maharashtra SSC Board Exam) के लिए आवेदन करने के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर आपको नीचे की तरफ पंजीकरण करने का विकल्प दिखेगा. इसपर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन कर लें और अपना आवेदन पत्र जमा करवा दें.आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को मांग गए दस्तावेजों की फोटो भी अपलोड करना होगी. इसलिए आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों को तैयार रखें. दस्तावेज अपलोड करने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं