अमरीका के रिचर्ड एच. थेलर को साल 2017 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
नई दिल्ली:
अमरीका के रिचर्ड एच. थेलर को साल 2017 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. 12 सितंबर, 1945 को जन्मे अमेरीकी अर्थशास्त्री थेलर शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. वह अर्थशास्त्र में कई प्रसिद्ध किताबें लिख चुके हैं. रिचर्ड का पीएम मोदी से खास कनेक्शन है. जी हां, उन्होंने पीएम मोदी का समर्थन किया था और नोटबंदी को सही करार दिया था.
पढ़ें- अमेरिका के रिचर्ड थेलर को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार
पढ़ें- RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को मिल सकता है इकोनॉमिक्स का नोबेल
पढ़ें- मशहूर ब्रिटिश लेखक काजुओ इशिगुरो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
जब थेलर को नोबेल पुरस्कार मिलने का ऐलान हुआ तो उनका नोटबंदी के समर्थन में किया गया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस साल अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह नोटबंदी के समर्थन में कभी नहीं थे.
VIDEO
पढ़ें- अमेरिका के रिचर्ड थेलर को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार
रिचर्ड एच. थेलर ने पिछले साल 8 नवंबर को ट्वीट कर लिखा था कि मैं इस (नोटबंदी) फैसले का हमेशा समर्थन करता हूं. भ्रष्टाचार खत्म करने की ओर ये पहला कदम है, हालांकि एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने 2000 के नोट पर हैरानी जताई थी. उनको जब पता चला कि नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने 2 हजार का नोट जारी किया है तो कहां था- 'सच में? अरे नहीं'.This is a policy I have long supported. First step toward cashless and good start on reducing corruption. https://t.co/KFBLIJSrLr
— Richard H Thaler (@R_Thaler) November 8, 2016
पढ़ें- RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को मिल सकता है इकोनॉमिक्स का नोबेल
ये ट्वीट थेलर के नाम से जिस ट्विटर हैंडल से किये गये हैं वह आधिकारिक तौर पर प्रमाणित नहीं है, लेकिन नोबेल पुरस्कार के आधिकारिक फीड में उस हैंडल को टैग किया गया है. लिहाजा इसको आधिकारिक माना जा सकता है.really? Damn.
— Richard H Thaler (@R_Thaler) November 8, 2016
पढ़ें- मशहूर ब्रिटिश लेखक काजुओ इशिगुरो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
जब थेलर को नोबेल पुरस्कार मिलने का ऐलान हुआ तो उनका नोटबंदी के समर्थन में किया गया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस साल अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह नोटबंदी के समर्थन में कभी नहीं थे.
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं