MHT CET 2020 परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर कर दी गई है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MHT CET 2020 की तारीख की घोषणा आधिकारिक अधिसूचना में 9 सितंबर को की. संशोधित एमएचटी सीईटी 2020 परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, पीसीएम (PCM) ग्रुप के लिए परीक्षाएं 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी और पीसीबी (PCB) ग्रुप के लिए परीक्षाओं का आयोजन 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9 अक्टूबर को किया जाएगा.
बता दें कि एमएचटी सीईटी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 2020 को बंद कर दिए गए हैं, इसलिए अब एमएचटी सीईटी के लिए एडमिट कार्ड 2020 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
एमएचटी सीईटी 2020 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए MHT CET 2020 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार सीटों के अलॉटमेंट और एडमिशन प्रक्रियाओं के लिए MHT CET काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.
MHT CET एक एंट्रेंस परीक्षा है, जो महाराष्ट्र में 342 संस्थानों में B.Tech/B.E पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. MHT CET 2020 पेपर दो भाग में बांटा गया है, ग्रुप ए और ग्रुप बी. ग्रुप ए में फिजिक्स और केमिस्ट्री होंगे और ग्रुप बी में मैथेमेटिक्स. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 180 मिनट का समय दिया जाएगा.
MHT CET 2020 के क्वेश्चन पेपर में 150 सवाल पूछे जाएंगे. ग्रुप ए में फिजिक्स और केमिस्ट्री पर बेस्ड 100 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि ग्रुप बी में मैथेमेटिक्स के 50 सवाल पूछे जाएंगे. 11वीं क्लास के सिलेबस को 20 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा, जबकि 12वीं क्लास के सिलेबस को 80 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं