MH CET LAW Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी का रिजल्ट (MH CET LLB 3-year Result 2022) सीईटी सेल के आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org जारी किया गया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक महाराष्ट्र सीईटी सेल एमएच सीईटी एलएलबी-3 वर्षीय रिजल्ट सोमवार, 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे जारी किया जाना था, लेकिन रिजल्ट को सुबह 9 बजे के आस-पास जारी किया गया है. उम्मीदवार एमएएच सीईटी एलएलबी 3 वर्षीय (MHT CET LLB 3 year result) रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर और डाउनलोड कर सकते हैं. एमएएच सीईटी 2022 लॉ परीक्षा दे चुके उम्मीदवार स्कोकार्ड भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि तीन वर्षीय एलएलबी के लिए एमएएच सीईटी 2022 लॉ का रिजल्ट ऑल इंडिया रैंक लिस्ट के रूप में घोषित किया गया है. वहीं पर्सनल स्कोरकार्ड सेंट्रीलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) से कुछ दिन पहले प्रकाशित किया जाएगा. बता दें कि एमएएच एलएलबी सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त 2022 तक किया गया था. यह परीक्षा तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं के कारण एमएएच एलएलबी सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त, 2022 को परीक्षा दोबारा से किया गया था.
MAH LLB CET Result 2022: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
2.इसके बाद एमएएच एलएलबी सीईटी 2022 के स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
4.ऐसा करने के साथ ही एमएएच एलएलबी सीईटी रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
CSIR NET 2022: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड मंगलवार को
Asia Cup 2022 के Final में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं