
MAH CET LLB Admit Card: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET सेल) ने MAH CET LLB 5-वर्षीय के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org से परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य सेल 28 अप्रैल को महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर MAH CET LLB 5-वर्षीय परीक्षा आयोजित करेगा.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "इस कोर्स की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तुरंत cetcell.mahacet.org वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा CET हॉल टिकट डाउनलोड करना चाहिए. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए "एडमिट कार्ड" उम्मीदवारों को 21/04/2025 से उनके लॉगिन में उपलब्ध करा दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी.
MAH CET LLB एग्जाम पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में चार ऑप्शन के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 मिनट समय दिया जाएगा. MAH CET LLB 5-वर्षीय एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, केंद्र का नाम, समय, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश, जन्म तिथि, हस्ताक्षर आदि जैसे विवरण शामिल होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और मराठी में होगा.
MAH CET LLB 5-year admit card: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा.
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नबंर आदि दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपके एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
ये भी पढे़ं-Bihar IIT Factory: बिहार की 'आईआईटी फैक्ट्री' पटवा टोली के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स पास किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं