कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान (ARGUHS) से संबद्ध मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज नियमित कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू करेंगे. कोरोना वायरस के कारण मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से कॉलेज बंद थे.
मंत्री ने ट्वीट किया, "कर्नाटक सरकार ने 1 दिसंबर से RGUHS से संबद्ध सभी मेडिकल, डेंटल, आयुष, पैरामेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है."
उन्होंने एहतियाती उपायों के बारे में कॉलेजों और छात्रों के प्रशासन से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है. उच्चतर शिक्षा विभाग ने 17 नवंबर से डिग्री कॉलेज शुरू करने का भी निर्णय लिया है.
Karnataka Government has decided to reopen all the medical, dental,AYUSH, paramedical, nursing and pharmacy colleges affiliated to RGUHS from 1st December. I request the administration of colleges & students 2 strictly adhere to the guidelines issued by the government.@VCRguhs
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) November 13, 2020
उच्च शिक्षा विभाग ने यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार एसओपी (मानकीकृत परिचालन प्रक्रिया) तैयार की है. उप मुख्यमंत्री डॉ। सीएन अश्वत्थ नारायण ने सोमवार को कहा कि एसओपी के पास अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए अलग-अलग सलाह-मशविरे हैं और कक्षाएं उसी के अनुसार संचालित की जाएंगी. इसी तरह, कोर्सेज के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए अलग-अलग सलाह दी जाती है.
इस बीच, राज्य के अन्य कॉलेज 17 नवंबर से फिर से खुलेंगे. अगले सप्ताह डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और डिप्लोमा कॉलेज खोले जाएंगे. छात्रों को कक्षाएं फिर से शुरू करने और खुद को पंजीकृत करने से पहले आना होगा. उपस्थित छात्रों की संख्या के आधार पर, कक्षा की ताकत और बैच तय किए जाएंगे। छात्रों को शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं