NEET UG 2023 Counselling: नीट परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) नीट यूजी 2023 काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करेगा. सूत्रों के हवाले से नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होगी. वहीं मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल इस सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. हालांकि इसके लिए आधिकारिक तारीख और समय का अभी भी इंतजार है.
काउंसलिंग की तारीख
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एमसीसी द्वारा इस सप्ताह के अंत तक नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शुरू करने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
TS SSC Supplementary Result 2023: आज दोपहर 3 बजे जारी होगा टीएस एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे
कोटा सीट
नीट में कोटा सीटों की बात करें तो एससी के लिए 15 प्रतिशत, एसटी के 7.5 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 10 प्रतिशत, दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत और ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमिलेयर) के उम्मीदवारों के लिए 27 प्रतिशत हैं.
एआईक्यू कोटा और स्टेट कोटा
एमसीसी केंद्रीय विश्वविद्यालय/संस्थानों की 15% एआईक्यू और 85% राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा. 15% एआईक्यू के लिए काउंसलिंग डोमिसाइल फ्री है. राज्य कोटे के लिए पात्रता शर्तें कॉलेजों/संस्थानों द्वारा दी जाती हैं. एमसीसी केंद्रीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों के राज्य कोटे के लिए योग्यता को तय नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं