विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

11 जून का इतिहास : तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनकर मार्गरेट थैचर ने रचा था इतिहास

दुनिया के इतिहास में ब्रिटेन के लिए 11 जून के दिन का खास महत्व है. दरअसल वह 11 जून का ही दिन था, जब ब्रिटेन की 'लौह महिला' कही जाने वाली मार्गरेट थैचर ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

11 जून का इतिहास : तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनकर मार्गरेट थैचर ने रचा था इतिहास
11 जून के दिन तीसरी बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन कर मारग्रेट थैचर ने इतिहास रचा था.
नई दिल्ली:

आज साल के छठे महीने का 11वां दिन और जाते साल का 162वां दिन है और अब 203 दिन का सफर बाकी है.11 जून के इतिहास की बात करें तो इसी दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इच्छा के अनुरूप उनकी अस्थियों को देश की धरती पर बिखेर दिया गया था. दुनिया के इतिहास में ब्रिटेन के लिए 11 जून के दिन का खास महत्व है. दरअसल वह 11 जून का ही दिन था, जब ब्रिटेन की 'लौह महिला' कही जाने वाली मार्गरेट थैचर ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और देश के 160 बरस के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली राजनेता बनीं.

देश दुनिया के इतिहास में 11 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1770 : कैप्टन जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की.

1776 : अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति बनाई गई.

1866 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना हुई. इसे पहले आगरा उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाता था.

1897 : भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल' का जन्म.

1921 : ब्राजील में महिलाओं को चुनाव में मतदान का अधिकार मिला.

1935 : एडविन आर्मस्ट्रांग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया.

1940 : इटली ने मित्र देशों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1955 : पहले मैग्निशियम जेट हवाई जहाज ने उड़ान भरी.

1964 : जवाहरलाल नेहरू की इच्छा के मुताबिक उनकी अस्थियों को देशभर की धरती पर बिखेरा गया.

1987 : 160 वर्षों में पहली बार मार्गरेट थैचर लगातार तीसरी बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनीं.

2001 : अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में 1995 में एक संघीय इमारत पर बम फेंकने वाले टिमोथी मैग्वेग को मौत की सजा.

2010 : अफ्रीका ने 19वें फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी की. यह पहला मौका था जब अफ्रीकी महाद्वीप में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com