मणिपुर राज्य शिक्षा बोर्ड (Manipur Board) ने कम से कम पांच विषयों के प्रश्न पत्र लीक (Manipur Board Paper Leak) हो जाने के कारण 11वीं कक्षा की परीक्षाएं (Manipur Class 11 Board Exam) रद्द कर दी हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर (सीओएचएसईएम) के सचिव सी बीरेन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जीवविज्ञान और मणिपुरी के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं.
सीओएचएसईएम के अध्यक्ष एल महेंद्र ने बताया कि ‘लीक के संबंध में पुख्ता सबूत' मिलने के बाद 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थी. उन्होंने बताया कि परिषद ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वह 24 फरवरी तक वैसे ही प्रश्नपत्र वापस करें जिस स्थिति में उन्हें दिया गया था.
महेंद्र ने लीक के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं