Manipur Board HSLC (10th) Result 2020: मणिपुर बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 15 जून को जारी होने की संभावना है. बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मणिपुर बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून को जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (BOSEM) ने रिजल्ट जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि मणिपुर HSLC परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट manresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. मणिपुर बोर्ड ने राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित कराई थीं.
मणिपुर बोर्ड ने पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया था. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते मणिपुर 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में देरी हो गई है.
वहीं, पिछले साल मणिपुर 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 74.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 78.93 फीसदी था, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 76.54 था.
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (COHSEM) 12वीं बोर्ड परीक्षा के बचे हुए एग्जाम जुलाई के महीने में आयोजित करेगा. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 14 फरवरी को आयोजित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते आखिर के 2 एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे. अब ये बचे हुए एग्जाम 6 और 7 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं