Manipur 12th Result 2020 Declared: मणिपुर बोर्ड ने 12वीं परिक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर (COHSEM) ने आज दोपहर 1 बजे कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट 'manresults.nic.in' पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम अपने रोल नंबर की मदद से देख सकते हैं. बता दें कि इस साल मणिपुर बोर्ड ने कोरोनावायरस के चलते 12वीं क्लास का रिजल्ट देर से जारी किया है. दरअसल, कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते 12वीं क्लास के 2 पेपर स्थगित कर दिए गए थे, जिन्हें बोर्ड ने 6 और 7 जुलाई को दोबारा से आयोजित किया था. पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट मई में जारी किया गया था.
Manipur 12th Result 2020: Direct Link
Manipur 12th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद 12वीं क्लास के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इस साल ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
मणिपुर बोर्ड ने इस साल 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 15 जून को जारी किया था. इस साल मणिपुर 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 65.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. लड़कों का पास प्रतिशत 70.88 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों के मुकाबले 66.75 फीसदी लड़कियां ही परीक्षा में सफल हो पाई हैं. मणिपुर बोर्ड ने राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित कराई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं