महाराष्ट्र सरकार ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के छात्रों को महाराष्ट्र में ही पढ़ाई के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी वोकेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्यता समेत दूसरे नियमों में भी बदलाव करेगी. महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह निर्णय "महाराष्ट्र के छात्रों के हित में" है.
मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "राज्य के इंजीनियरिंग और तकनीकी वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी और अन्य नियम जल्द ही महाराष्ट्र के छात्रों के हित में संशोधित किए जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "इससे राज्य के छात्रों को राज्य में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के अवसर मिलेंगे."
राज्यातील अभियांत्रिकी व इतर तांत्रिक व्यावसायिक अभ्यासक्रमाच्या प्रवेशासाठी महाराष्ट्र राज्यातील विद्यार्थ्यांच्या हिताच्या दृष्टीने प्रवेश पात्रता व नियम यामध्ये लवकरच सुधारणा करण्यात येतील. यामुळे राज्यातील अधिकाधिक विद्यार्थ्यांना राज्यातच शिक्षण घेण्याची संधी उपलब्ध होईल.
— Uday Samant (@samant_uday) June 30, 2020
महाराष्ट्र में नहीं होंगी Non-Professional और Professional कोर्स की फाइनल ईयर की परीक्षाएं
कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नॉन प्रोफेशनल (Non-Professional) और प्रोफेशनल (Professional) कोर्स के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "महाराष्ट्र सरकार ने प्रोफेशनल और नॉन- प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि मौजूदा स्थिति किसी भी तरह की परीक्षा या कक्षाओं का संचालन करने के लिए अनुकूल नहीं है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं