विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

महाराष्‍ट्र में 31 मई से पहले शुरू नहीं हो पाएंगी कॉलेज की परीक्षाएं, मंत्री ने दी जानकारी

मंत्री ने बताया, "आम तौर पर, किसी परीक्षा की घोषणा से लेकर पेपर के मूल्यांकन तक की पूरी अवधि में 90 दिन लगते हैं. हमें यह समझने की आवश्यकता है कि इस तरह परीक्षा कराने में अगले दो-तीन महीने लगेंगे."

महाराष्‍ट्र में 31 मई से पहले शुरू नहीं हो पाएंगी कॉलेज की परीक्षाएं, मंत्री ने दी जानकारी
उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी.
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में उच्च और तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट की परीक्षा 31 मई से पहले आयोजित होने की संभावना नहीं है. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि 24 मार्च को लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने की वजह से उसकी समय तालिका प्रभावित हुई है.

उन्होंने कहा, "उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा 31 मई तक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित करने की संभावना नहीं है."

उन्होंने कहा कि लगभग 30-35 लाख छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद थी.

मंत्री ने बताया, "आम तौर पर, किसी परीक्षा की घोषणा से लेकर पेपर के मूल्यांकन तक की पूरी अवधि में 90 दिन लगते हैं. हमें यह समझने की आवश्यकता है कि इस तरह परीक्षा कराने में अगले दो-तीन महीने लगेंगे."

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जबकि परीक्षा संपन्न कराने को लेकर महाराष्ट्र में कुलपतियों की समिति की एक रिपोर्ट तैयार है.

मंत्री ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों का नुकसान ना हो."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com