Maharashtra HSC, SSC Results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं क्लास का Result, जानिए डिटेल

Maharashtra HSC, SSC Results 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगा.

Maharashtra HSC, SSC Results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं क्लास का Result, जानिए डिटेल

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जुलाई में जारी कर सकता है.

नई दिल्ली:

Maharashtra HSC, SSC Results 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगा. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (Maharashtra HSC Result 2020) जुलाई के बीच में कभी भी जारी कर सकता है, जबकि 10वीं (SSC) क्लास का रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने वाले लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2020) जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  maharesult.nic.in पर ऑनलाइन ही चेक कर  सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने राज्य में कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले ही 12वीं बोर्ड की सभी परीक्षाएं पूरी कर ली थीं. लेकिन 10वीं क्लास का ज्योग्राफी का पेपर रह गया था. वहीं, कोरोनावायरस महामारी से बिगड़े हालात को देखते हुए बोर्ड ने घोषणा की थी कि 10वीं क्लास का ज्योग्राफी का पेंडिंग एग्जाम अब आयोजित नहीं किया जाएगा, बल्कि स्टूडेंट्स को इंटरनल इवैल्यूएशन के आधार पर एवरेज नंबर दिए जाएंगे.

2019 में ऐसा था 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट (HSC Result) 28 मई को जारी किया था, जिसमें 85.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस परीक्षा में 82.40 फीसदी लड़के सफल हुए थे, जबकि लड़कियों ने 90.25 फीसदी के साथ बाजी मार ली थी. पिछले साल 12वीं की आर्ट स्ट्रीम में 76.45 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. कॉमर्स में 88.28 फीसदी और साइंस में 92.60 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.