विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

Coronavirus के चलते स्थगित हुआ महाराष्ट्र AAC CET एग्जाम, जानिए डिटेल

फाइन आर्ट और एप्लाइड फाइन आर्ट कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए होने वाला महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है.

Coronavirus के चलते स्थगित हुआ महाराष्ट्र  AAC CET एग्जाम, जानिए डिटेल
MAH AAC CET 2020 एग्माज पोस्टपोन हो गया है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) और  लॉकडाउन (Lockdown) एजुकेशन सेक्टर के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. कोरोनावायरस के चलते कई अहम एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोन हो गए हैं. अब फाइन आर्ट और एप्लाइड फाइन आर्ट कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए होने वाला महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है. ये एग्जाम पहले 10 और 11 मई को होने वाला था. फिलहाल ये एग्जाम पोस्टपोन हो गया है. 

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने इस एग्जाम के पोस्टपोन होने की जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. नोटिस में बताया गया, "MAH-AAC-CET 2020 एग्जाम जो 10 और 11 मई को आयोजित किया जाना था, वो अगले आदेश तक स्थगित हो गया है. अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mahacet.org पर नजजर रखें. 

इसके अलावा स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र  MCA CET. MAH MCA CET 2020 एग्जाम को स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम 30 अप्रैल को आयोजित होना था. फिलहाल कोरोनावायरस की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. MAH MCA CET एग्जाम महाराष्ट्र के कॉलेजों और इंस्टीट्यूट में MCA कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. 

कोरोनावायरस प्रकोप के चलते महाराष्ट्र के CET सेल ने पहले  MHT CET एग्जाम को भी पोस्टपोन किया था. ये एग्जाम 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किया जाना था. MHT CET का एग्जाम इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर आदि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. इसके अलावा CET सेल ने नीचे दिए एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया था. 

- MAH B.P.Ed. CET 2020
- MAH B.Ed. M.Ed. Integrated Course CET 2020
- MAH M.P.Ed. CET 2020
- MAH BA/B.Sc. B.Ed. Integrated Course CET 2020
- MAH M.Ed. CET 2020

MHT CET वेबसाइट के मुताबिक, इस साल स्टेट सेल ऑफ महाराष्ट्र को MHT CET एग्जाम के लिए करीब 4,48,690 स्टूडेंट्स से आवेदन मिले हैं. इनमें से 9,635 एप्लीकेशन समय पर पूरे नहीं हो पाए. बता दें MHT CET कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com