MAH HM CET 2024 Result Declared: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra CET Cell) ने आज यानी 13 जून को महा एचएम सीईटी 2024 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र होटल मैनेजमेंट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH HM CET 2024) परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. महा एचएम सीईटी 2024 रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. MAH HM CET 2024 Result : लिंक
MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख तक
महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा बैचलर और मास्टर दोनों ही प्रोग्रामों के लिए महा एचएम सीईटी 2024 रिजल्ट जारी किए हैं. ऐसे में बैचलर और मास्टर दोनों के ही छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. महा एचएम सीईटी 2024 को स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया जाता है. स्कोरकार्ड में स्कोर, सीईटी स्कोर, आवेदन आईडी, पूरा नाम, लिंग, श्रेणी, दिवव्यांग आदि का विवरण होता है. महा बीएचएमसीटी सीईटी परीक्षा 24 मई 2024 को आयोजित की गई थी.
महाराष्ट्र सेल ने मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MHMCT CET) 2024 और एमएएच बीएचएमसीटी सीईटी 2024 (MAH BHMCT CET 2024) का आंसर-की 6 जून को जारी किया था, जिसपर 8 जून तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकता है. सेल ने सभी आपत्ति के समाधान के बाद नतीजों की घोषणा की है.
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, साल के अंत में होंगी परीक्षाएं
होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (HMCT) बैचलर और मास्टर प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए महाराष्ट्र सेल द्वारा महा एचएम सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. परीक्षा पास करने वाले छात्रों को महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में चार वर्षीय यूजीएचएमसीईटी कोर्स के लिए बीएचएमसीईटी सीईटी ( BHMCT CET) प्रवेश परीक्षा और दो वर्षीय पीजी एचएमसीईटी कोर्स के लिए एमएचएमसीटी सीईटी प्रवेश परीक्षा देनी होती है.
महा एचएम सीईटी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download MAH HM CET 2024 Scorecard
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
होमपेज पर, 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
अब, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
फिर महा एचएम सीईटी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं