MAH CET 2022: महाराष्ट्र सीईटी एमबीए की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल एमएएच सीईटी रिजल्ट (MAH CET 2022 result) की घोषणा बहुत जल्द जारी करेगा. एमएएच एमबीए सीईटी 2022 का रिजल्ट की घोषणा महाराष्ट्र सीईटी (Maharashtra CET) के आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर ऑनलाइन माध्यम में की जाएगी. एमएएच सीईटी एमबीए रिजल्ट (MAH CET MBA/MMS result 2022) सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर एमएएच सीईटी रिजल्ट 2022 को स्कोरकार्ड के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवार लॉगिन कर जांच कर सकेंगे. एमएएच सीईटी रिजल्ट 2022 रिजल्ट (MAH CET result 2022) की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एमएएच सीईटी एमबीए रिजल्ट के सितंबर के आखिरी हफ्तों में आने की उम्मीद है. हालांकि इस संबंध में सेल की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की गई है. बता दें कि एमएएच सीईटी एमबीए 2022 परीक्षा का योजन 23,24 और 25 अगस्त 2022 को किया गया था.
एमएएच सीईटी एमबीए 2022 परीक्षा का आयोजन करने वाली ऑथोरिटी ने एमएएच एमबीए सीईटी रिजल्ट प्रोसेसिंग कार्यप्रणाली के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस के मुताबिक एमएएच सीईटी स्कोर (MAH CET score) इक्विपरसेंटाइल विधि का उपयोग करके तैयार किया जाएगा. अधिकारी किसी भी बंचिंग प्रभाव से बचने के लिए एमएएच सीईटी परिणाम पर्सेंटाइल स्कोर की गणना 7 दशमलव स्थानों तक करेंगे.
महाराष्ट्र के विभिन्न बी-स्कूलों में एमबीए / एमएमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएएच एमबीए सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. हर साल लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार एमएएच सीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं.
CSBC Bihar Police Fireman Result 2022:csbc.bih.nic.in पर घोषित हुआ बिहार पुलिस फायरमैन का रिजल्ट
इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
cetcell.mahacet.org
mbacet2022.mahacet.org
MAH CET score card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
2.फिर एमएएच सीईटी 2022 (एमबीए / एमएमएस) टैब से "स्कोर कार्ड देखें" लिंक पर क्लिक करें.
3.उम्मीदवारों को नए वेबपेज- एडमिट कार्डबिल्डर पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
4. इसके बाद, मान्य एमएएच सीईटी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
5. अब, चेकबॉक्स चुनें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
6. एमबीए / एमएमएस के लिए एमएएच सीईटी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
7.अंत में एमएएच सीईटी स्कोरकार्ड को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें और सहेज कर रखें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या झुक जाएंगे देवघर के DM बीजेपी के सांसदों के सामने?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं